मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने की मांग
रुद्रपुर में श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने नैनीताल की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्याय दिलाने और विधिक, आर्थिक...

रुद्रपुर, संवाददाता। श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ओसी कलेक्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने नैनीताल की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को फास्ट ट्रैक कोर्ट में न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को यथासम्भव विधिक और आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने की बता कही। साथ ही निर्भया फंड का इस्तेमाल करते हुए बच्ची की पुनर्वास प्रक्रिया सुनिश्चित किये जाने की मांग की। मंगलवार को श्रमिक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन दुष्कर्म के मामले फास्ट ट्रैक कोर्ट में नहीं भेजे जा रहे हैं।
नैनीताल में 12 वर्षीय पीड़िता बालिका की मेडिकल जांच पांच दिन बाद हुई। यह न्याय पाने की दिशा में चिंताजनक है। साथ ही उन्होंने हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर, उत्तरकाशी सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर इंटरार्क मजदूर संगठन के सौरभ कुमार, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के शिवदेव सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के कैलाश भट्ट, सुरेंद्र रावत, मुकुल, धीरज जोशी, ललित मटियाली, अनिता अन्ना, अखिलेश सिंह, विजय शर्मा, जीशान, वीरभद्र, सुनीता, उपेंद्र राय, मदन मोहन, फिरोज खान, राजेश तिवारी, मसलुद्दीन खान, सोफिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।