Arms Smuggler Arrested with Firearms in Khagaria खगड़िया: तीन देसी कट्टा, पांच कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsArms Smuggler Arrested with Firearms in Khagaria

खगड़िया: तीन देसी कट्टा, पांच कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

खगड़िया में डीआईयू, एसटीएफ और चौथम पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक हथियार तस्कर मो. कुद्दस को गिरफ्तार किया। उसके घर पर छापेमारी के दौरान तीन देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद हुए। चौथम थाना में मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजTue, 6 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: तीन देसी कट्टा, पांच कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार

खगड़िया । नगर संवाददाता डीआईयू खगड़िया, एसटीएफ एवं चौथम पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन देसी कट्टा. पांच कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के ठेढ़वा पार के मो. मुस्लिम के पुत्र मो कुद्दस के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि उनके घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। तथा इनके निशानदेही पर भूसा घर में छिपाकर रखें तीन देसी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में चौथम थाना कांड सं0-109/25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर सभी पहलूओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है।

कार्रवाई में पुनि सह थानाध्यक्ष अजीत कुमार चौधम थाना पुअनि राजीव कुमार, एसटीएफ (आर्म्स सेल), पुअनि चर्दन कुमार डीआईयू शाखा. पुअनि उदय कुमार मडंल, सिपाही सुधांशु कुमार, कुदन कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।