Quick Resolution of Public Complaints Ordered by DM Shailesh Kumar in Gyanpur मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से कराएं अधिकारी: डीएम, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsQuick Resolution of Public Complaints Ordered by DM Shailesh Kumar in Gyanpur

मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से कराएं अधिकारी: डीएम

Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। जन शिकायतों का अधिकारी त्वरित निस्तारण कराएं। मामलों के निराकरण में किसी

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 3 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
मामलों का निस्तारण प्राथमिकता से कराएं अधिकारी: डीएम

ज्ञानपुर, संवाददाता। जन शिकायतों का अधिकारी त्वरित निस्तारण कराएं। मामलों के निराकरण में किसी स्तर से लापरवाही न बरती जाए। भूमि विवाद है तो पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम स्थलीय जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। यह निर्देश शनिवार को ज्ञानपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शैलेश कुमार अधिकारियों को दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में तीनों तहसील में कुल 157 मामले आए जिसमें 16 का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष 141 मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया।

ज्ञानपुर तहसील में डीएम शैलेश कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी जनता की समस्याओं को संयुक्त रूप से सुनें। इस दौरान कुल 85 मामले आए जिसमें डीएम पांच मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिए। शेष 80 मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को सौंपा गया। एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य के समक्ष कुल 35 मामले आए जिसमें छह का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। शेष 29 मामले संबंधित अधिकारियों को सुपूर्द किए गए। इसी तरह औराई तहसील में एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह के समक्ष कुल 37 मामले आए जिसमें पांच का निस्तारण कर दिया गया। शेष मामले निस्तारण को सौंपे गए। संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि संबंधित ज्यादा मामले आए। इस दौरान डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद में पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम स्थल पर पहुंच जांच करने के बाद पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करें। कानूनगो व लेखपाल द्वारा दूसरी बार पैमाइश या आख्या में पले कुछ कहा गया बाद में कुछ और कहना मिला। इसमें अंतर आने पर डीएम ने हिदायत दी कि रिपोर्ट में किसी तरह की त्रुटि एवं भ्रामक शब्द का प्रयोग न किया जाए। मामलों के निस्तारण को लेकर विभागीय अधिकारी गंभीर रहें। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि राजस्व और जमीन प्रकरण शिकायत के निस्तारण को संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करें। मामले की निष्पक्षता से जांच कर मामलों को निस्तारित कराया जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। इस मौके पर डीएफओ नीरज आर्य, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, सीओ ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा, एसडीएम शिव प्रकाश यादव, डीएसओ सुनील कुमार, कृषि उप निदेशक डा. अश्वनी सिंह आदि उपस्थित थे। संपूर्ण समाधान दिवस पर तीनों तहसील में सरकारी विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए थे। स्टाल के माध्यम से तहसील आए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। बाल विकास पुष्टाहार विभाग, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, मिशन शक्ति, राजस्व विभाग हेल्प डेस्क द्वारा कैंप लगाए गए थे। इसमें शासन की योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करने का काम किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।