Masked Attackers Assault Teacher in Jigna Police Launch Investigation नकाबपोशों ने शिक्षक पर किया हमला, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMasked Attackers Assault Teacher in Jigna Police Launch Investigation

नकाबपोशों ने शिक्षक पर किया हमला

Mirzapur News - जिगना के बसंतपट्टी गांव में शनिवार को नकाबपोश बदमाशों ने एक पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर हमला किया। शिक्षक अमरेंद्र प्रताप अपनी बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें रोककर राड-सरिया से पीटा। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 3 May 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
 नकाबपोशों ने शिक्षक पर किया हमला

जिगना। थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव के सामने बिहसड़ा-नीबी मार्ग पर शनिवार की दोपहर एक बजे एक पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर नकाबपोश बदमाशों ने राड-सरिया से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी शिक्षक को पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के आदमपुर गांव निवासी 34 वर्षीय अमरेंद्र प्रताप जिगना क्षेत्र के लालापुर गांव स्थित एक पब्लिक स्कूल में अध्यापन के बाद घर वापस लौट रहे थे। पांच की संख्या में पहले से ही घात लगाए नकाबपोशों ने बीच रास्ते में शिक्षकों की बाइक रोककर उनकी पिटाई शुरू कर दी।

शोर मचाने पर आस-पास के लोगों को आते देख हमलावर भाग निकले। घायल शिक्षक ने बताया कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहाकि अब किसी बच्चे की शिकायत प्रिसिंपल से मत करना, नहीं तो अंजाम और भी बुरा होगा। प्रभारी थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।