उपजिलाधिकारी का निर्देश, टीकाकरण अभियान सफल बनायें
Sitapur News - लहरपुर में उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में टीडी और डीपीटी स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। उन्होंने 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले अभियान की सफलता के लिए...

लहरपुर, संवाददाता। उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान, विशेष टीकाकरण टीडी व डीपीटी स्कूल आधारित अभियान की समीक्षा के लिए एक तहसील टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने विगत 24 अप्रैल से आगामी 10 मई तक चलने वाले टीडी व डीपीटी स्कूल आधारित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा की। इस मौके उन्होंने टीडी टीकाकरण के लिए आशा और आंगनबाड़ी को सहयोग करने के निर्देश दिये। टीडी टीकाकरण समीक्षा में उन्होंने तंबौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक प्रयास करने के लिए की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।