India Post Launches New Educational Mail Service in Urai डाक विभाग की पहल, अब रियायती दरों पर भेजें शैक्षिक सामग्री, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsIndia Post Launches New Educational Mail Service in Urai

डाक विभाग की पहल, अब रियायती दरों पर भेजें शैक्षिक सामग्री

Orai News - 100 रुपये में पांच किलो ग्राम तक की भेज सकते हैं सामग्रीभारतीय डाक विभाग ने शुरू की ज्ञान पोस्ट मेल सेवा, उठाए लाभउरई। संवाददाता भारतीय डाक विभाग ने श

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 3 May 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
डाक विभाग की पहल, अब रियायती दरों पर भेजें शैक्षिक सामग्री

उरई, संवाददाता। भारतीय डाक विभाग ने शहर में नवीन ज्ञान पोस्ट मेल सेवा का संचालन किया है। इसके माध्यम से लोग कहीं पर भी शैक्षिक संबंधी सामग्री कम कीमत पर भेज सकेंगे। विभाग ने अन्य डाकों के सापेक्ष शैक्षिक पुस्तकों पर खासी छूट दी है। जो सामग्री भेजी जाएंगी, उसका वजन तीन सौ ग्राम से पांच किलो तक रखा गया है। बीस से लेकर सौ रुपये निर्धारित किए गए हैं। शुक्रवार को प्रधान डाकघर में नवीन मेल सेवा का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सहा. अधीक्षक उरई अमिताभ मोहन पांडेय, पोस्ट मास्टर कैलाश बाबू ने फीता काटकर मेल सेवा से होने वाले फायदों के बारे में बताया।

शुभारंभ के मौके पर डाक विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मेला सेवा उरई के अलावा तहसील व ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गए शाखा डाक घरों में भी यह सुविधा जारी रहेगी। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अपने अपने क्षेत्रों से यह छूट का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह रहेगी कि पांच किलो तक की जो भी शैक्षिक सामग्री भेजें, वह ग्राहक ऑनलाइन ट्रैक पर चेक कर सकेंगे। साथ ही प्रेषक को बुकिंग का प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ ही अनुरोध पर रसीद भी उपलब्ध कराई जाएगी। सड़क के साथ ही रेल सेवा से भी शैक्षिक पुस्तकों को भेजा जाएगा। इस दौरान मिथलेश व्यास, अनुराधा दीक्षित, विशाल गुप्ता, नवनीत, सत्यपाल राजपूत, आशीष कुशवाहा, लक्ष्मी गुप्ता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।