1440 Students to Take NEET Exam in Urai Strict Security and Monitoring Measures in Place तीसरी आंख की निगरानी में पांच केंद्र पर आज 1440 परीक्षार्थी देंगे नीट, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai News1440 Students to Take NEET Exam in Urai Strict Security and Monitoring Measures in Place

तीसरी आंख की निगरानी में पांच केंद्र पर आज 1440 परीक्षार्थी देंगे नीट

Orai News - उरई में आज 1440 छात्र नीट परीक्षा देंगे। इसके लिए पांच केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिसमें जीजीआईसी में सबसे ज्यादा 480 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी, और छात्रों को सुबह 11 बजे तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 3 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
तीसरी आंख की निगरानी में पांच केंद्र पर आज 1440 परीक्षार्थी देंगे नीट

उरई, संवाददाता। तीसरी आंख की निगरानी में जिले के पांच केंद्रों पर आज 1440 छात्र नीट देंगे। इसके लिए तीन सेक्टर और पांच स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों ने शांतिपूर्ण नकल विहीन परीक्षा के लिए कमर कस ली। जबकि सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। नीट यूजीसी परीक्षा के लिए जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें 1440 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसमें सबसे ज्यादा उरई के जीजीआईसी में 480 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय में 237 परीक्षार्थी और राजकीय इंटर कॉलेज डीवी कॉलेज तथा आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में प्रत्येक केंद्र पर 240 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सुबह 11 बजे तक अपने निर्धारित केंद्रों पर अनिवार्य रूप से पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि बायोमेट्रिक जांच एवं रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके। उरई के पास परीक्षा केंद्रों में तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट और पांच स्टैटिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं परीक्षा को लेकर डीआईओएस राजकुमार पंडित के निर्देश पर जीआईसी के केंद्र व्यवस्थापक जितेंद्र राजपूत ने कक्ष निरीक्षकों की शनिवार को बैठक ली। इसमें शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान कुलदीप गुप्ता, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, विनायक सैनी, दिलीप स्वर्णकार रहे। डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को जारी किए निर्देश उरई। नीट परीक्षा के लिए डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने केंद्र व्यवस्थापकों निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा आयोजन से पूर्व एक विस्तृत चेकलिस्ट तैयार कर लें और गाइडलाइन का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य लगातार कार्यशील रहेंगे और कंट्रोल रूम से लगातार परीक्षा पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर यह रहेगा प्रतिबंधित उरई। नीट परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच आदि का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में स्थित कोचिंग संस्थान, फोटोकॉपी सेंटर एवं साइबर कैफे इत्यादि परीक्षा अवधि के दौरान बंद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।