शूटिंग मे नवरतन सृष्टि बाला का उत्कृष्ट प्रदर्शन
22 अप्रैल से 03 मई 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित 23वें कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में नवरतन सृष्टि बाला ने 613.6 स्कोर के साथ 79वां स्थान हासिल किया। यह उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेन्ज मे आयोजित 23वां कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप राईफल इवेंट 22 अप्रैल 2025 से 03 मई 2025 तक आयोजित थी। जिसमे खेलते हुए नवरतन सृष्टि बाला ने 613.6 स्कोर के साथ 79वां स्थान हासिल की। जो नवरतन का अबतक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। नवरतन इस सफलता का श्रेय निरंतर अभ्यास और कठिन परिश्रम को देती है। इन्होने अबतक झारखंड स्टेट राईफल शूटिंग चैंपियनशिप, झारखंड स्टेट इन्टर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप, ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप, ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह इन्टर स्कूल चैंपियनशिप, ऑल इंडिया जीवी मावलंकर राईफल शूटिंग चैंपियनशिप, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप, इंडिया ओपन कंपटीशन और खेलो झारखंड आदि मैचों में भाग ले चुकी है।
दिनोंदिन अपने प्रदर्शन मे सुधार ला रही है। नवरतन ने अपने पहले नेशनल मैच 65वां नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मे 576.9 स्कोर, 66वे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप मे 590.9 स्कोर तथा 67वे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 मे 609 का स्कोर की है। अभी अभी खेले गए मैच मे 613.6 का स्कोर की है। नवरतन से पूछने पर बताती है कि मेरा सपना भारतीय शूटिंग टीम मे शामिल होना और ओलंपिक मे भाग लेने का है। 15 वर्षीय नवरततन सृष्टि बाला वर्तमान मे रबीन्द्र पथ, हजारीबाग स्थित विवेकानंद सेंट्रल स्कूल मे 10वी कक्षा मे अध्ययनरत छात्रा है। स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर मौसमी मैती का काफी योगदान रहा है तभी ये उपलिब्ध हासिल हुई है। साथ ही साथ स्कूल के खेल शिक्षको अन्य शिक्षक शिक्षिकाओ का भी योगदान रहा है। बाला अपनी शूटिंग की तैयारी गुरू गोविंद सिंह रोड, हजारीबाग स्थित आकाश शूटिंग स्पोर्ट्स क्लब मे करती है जहां कोच सूबेदार आकाश कुमार रविदास इन्टरनेशनल मेडलिस्ट मार्गदर्शन देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।