कमेटी ने खुद ही अवैध मदरसे पर चलवाई जेसीबी
Siddhart-nagar News - 21 एसआईडीडी 38: मोहाना थाना के दुल्हा शुमाली में बने मदरसे को खुद जेसीबी लगाकर तोड़ते कमेटी के लोग

ककरहवा, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल सीमा के पास दुल्हा शुमाली में खलिहान की जमीन पर बने मदरसा को कमेटी के लोगों ने बुधवार को खुद ही जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया। प्रशासन ने उसे हटाने का नोटिस दे रखा था। दुल्हा शुमाली में स्थित गाटा संख्या 416 (क ) में रकबा 0.255 हेक्टेयर जमीन खलिहान का है। इस खलिहान की जमीन पर मदरसा का निर्माण पूर्व में किया गया था। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। प्रशासन ध्वस्त करता इससे पहले कमेटी के लोगों ने खुद ही ध्वस्त करा दिया। हल्का लेखपाल शिव शंकर यादव ने बताया कि सरकारी जमीन पर बने मदरसा को कमेटी के लोगों ने स्वंय तोड़ कर हटा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।