आंधी-बारिश ले उड़ी जिलेभर की बिजली, अंधेरे में डूबा शहर-देहात
Meerut News - मेरठ में बुधवार शाम आए तूफान और बारिश ने पूरे जिले में बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया। रात 10 बजे तक किसी भी क्षेत्र में बिजली चालू नहीं हो पाई। पेड़ गिरने और खंभे टूटने से भारी नुकसान हुआ है। बिजली...

मेरठ। बुधवार शाम आए तूफान और बारिश ने पूरे जिले के बिजली गुल कर दी। रात दस बजे तक शहर और देहात में किसी भी इलाके में बिजली आपूर्ति चालू नहीं हो पाई थी। मेरठ और बागपत जिला अंधेरे में डूबा रहा। ट्रांसमिशन और बिजली वितरण लाइनों पर जगह-जगह पेड़ गिर गए। बिजली के खंभे, तार टूट गए। ट्रांसफार्मर जमीन पर आ गिरे। शहर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए रात ग्यारह बजे तक 132 केवी के दोनों बिजलीघर चालू नहीं हो पाए थे। इसी के साथ अन्य उपकेंद्र भी बंद थे। 33केवी और 11केवी लाइनों पर भी पेट्रोलिंग कराई गई।
आंधी-तूफान के चलते शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स, यूनिपोल, पेड़ बिजली लाइनों पर गिर गए। इससे खंभे और बिजली लाइन तार टूट गए। कई स्थानों पर खंभों पर लगे ट्रांसफार्मर भी खंभे टूटने के साथ जमीन पर आ रहे। शहर और देहात इलाकों में आंधी-तूफान, बारिश ने बिजली खंभे, लाइनों, ट्रांसफार्मरों का बड़ा नुकसान किया। बारिश रुकने के बाद बाधित बिजली आपूर्ति सुचारू कराने के लिए तमाम बिजली अफसर और कर्मचारी जुट गए। मेरठ में अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी, विपिन कुमार सिंह, डीवी सिंह, महेश कुमार, एसडीओ आरए कुशवाहा, सुशील कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार समेत शहर से देहात तक के बिजली अफसर और कर्मचारियों की टीम आधी रात बाद तक सड़कों पर रही और बिजली सुचारू कराने में जुटे रहे। मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ यथार्थ मेरठ देहात और बागपत जिले के अफसरों के साथ लगातार बातचीत करते रहे। इनका कहना है- आंधी-तूफान, बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। जगह-जगह बिजली लाइनों पर पेड़ गिरने, खंभे और तार टूटने के कारण रात दस बजे तक पूरे शहर में बिजली आपूर्ति बाधित थी। बिजली कर्मियों की टीम को लगाया गया है। पहले जिन इलाकों में हल्के मरम्मत कार्य कराकर बिजली रिस्टोर की जा सकती है, वहां बिजली चालू कराने की कोशिश में जुट गए है। जिन इलाकों में खंभे-तार टूट गए। वहां सुबह कार्य कराकर बाधित बिजली आपूर्ति सुचारू कराई जाएगी। प्रशांत कुमार, अधीक्षण अभियंता शहर मेरठ देहात और बागपत जिले में भी आंधी-बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है। बागपत जिले में 70, मेरठ देहात में 110 उपकेंद्र है। तूफान-बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही सावधानी बरतते हुए सभी बंद कर दिए थे। रात में दस बजे तक मेरठ देहात में सात, बागपत जिले में पांच बिजलीघर ही चालू हो पाए थे। जिन बिजलीघरों पर चालू करने का प्रयास किया, लेकिन बिजली ट्रिप हो गई। वहां कर्मचारियों से पेट्रोलिंग शुरू करा दी। मरम्मत कराकर बिजली चालू कराएंगे। यदुनाथ यथार्थ, मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।