Kawasaki Versys X-300 Launched in India at Rs. 3.80 Lakh, check all details RE हिमालयन की मार्केट लूटने आई कावासाकी की ये भौकाली बाइक, एडवेंचर लवर्स को पसंद आएंगे इसके फीचर्स; कीमत भी ज्यादा नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kawasaki Versys X-300 Launched in India at Rs. 3.80 Lakh, check all details

RE हिमालयन की मार्केट लूटने आई कावासाकी की ये भौकाली बाइक, एडवेंचर लवर्स को पसंद आएंगे इसके फीचर्स; कीमत भी ज्यादा नहीं

कावासाकी वर्से X-300 (Kawasaki Versys X-300) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत कंपनी ने 3.80 लाख रुपये रखी है। आइए जानते हैं कि ये बाइक क्या वाकई एडवेंचर लवर्स के लिए बेस्ट है?

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
RE हिमालयन की मार्केट लूटने आई कावासाकी की ये भौकाली बाइक, एडवेंचर लवर्स को पसंद आएंगे इसके फीचर्स; कीमत भी ज्यादा नहीं

अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो लंबी दूरी की राइडिंग के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग में भी धमाल मचाए, तो कावासाकी (Kawasaki) ने आपकी ख्वाहिशों को थोड़ा और एक्साइटिंग बना दिया है। कंपनी ने भारत में कावासाकी वर्से X-300 (Kawasaki Versys X-300) को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 3.80 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कीमत कटौती ने इस कार को बनाया अब तक की सबसे स्मार्ट ऑटोमैटिक हैचबैक

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
CFMoto 650MT

CFMoto 650MT

₹ 5.29 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
CFMoto 650GT

CFMoto 650GT

₹ 5.59 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Yamaha MT-15 V2

Yamaha MT-15 V2

₹ 1.7 - 1.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

₹ 1.5 - 1.82 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Splendor Plus XTEC

Hero Splendor Plus XTEC

₹ 95,677 - 99,476

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कावासाकी वर्से X-300 में क्या खास?

इसमें 296cc परलैल-ट्विन (Parallel-Twin) इंजन मिलता है। ये वही इंजन है, जो निंजा 300 (Ninja 300) में देखने को मिलता है, जो 38.5 bhp की पावर और 26.1 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ असिस्ट एंड स्लिपर क्लच मिलता है। ये स्मूद और हाई-रेविंग परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है।

राइडिंग सेटअप कैसा है?

इसमें 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर स्पोक व्हील्स मिलते हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर्स नहीं दिए गए हैं, जबकि KTM 390 एडवेंचर और हिमालयन 450 में ये फीचर मिलता है। इसका वजन 184 किलो. है, जो थोड़ा भारी जरूर है, लेकिन ट्रिप के दौरान स्टेबिलिटी देता है। इस बाइक में ग्राहकों को 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। यानी हल्के-फुल्के ऑफ-रोड में कोई परेशानी नहीं होने वाली है।

मुकाबला किससे?

इस सेगमेंट में कावासाकी Versys X-300 को नीचे दी गई बाइक्स से टक्कर मिलती है।

बाइकइंजनकीमत (₹ लाख में)फीचर्स
कावासाकी Versys X-300296cc (Twin)3.80बेसिक फीचर्स, हाई रिव
KTM 390 एडवेंचर373cc (Single)3.40ट्यूबलेस टायर्स, TFT, ट्रैक्शन कंट्रोल
रॉयल एनफील्ड 450452cc (Single)2.85ट्रिपर नेविगेशन, रिच फीचर लिस्ट

किसके लिए है ये बाइक?

अगर आप कावासाकी (Kawasaki) ब्रांड की क्वॉलिटी, ट्विन-सिलिंडर इंजन की स्मूदनेस और टूरिंग फ्रेंडली डिजाइन चाहते हैं, तो ये बाइक आपके लिए हो सकती है। लेकिन, अगर आप फीचर्स लवर हैं और कम बजट में ज्यादा टेक्नोलॉजी चाहते हैं, तो KTM या हिमालयन 450 (Himalayan 450) आपके लिए ज्यादा समझदारी भरा विकल्प हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों को लगा जोर का झटका! महंगी हो गई ये पैसा वसूल बाइक, यहां देखें नई प्राइस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।