Tractor Agency Operator Threatened After Demanding Payment रुपये मांगने पर ट्रैक्टर एजेंसी संचालक से अभद्रता, मुकदमा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTractor Agency Operator Threatened After Demanding Payment

रुपये मांगने पर ट्रैक्टर एजेंसी संचालक से अभद्रता, मुकदमा

Badaun News - ट्रैक्टर एजेंसी संचालक चितरंजन गुप्ता ने एक ट्रैक्टर की बिक्री के बाद बकाया रकम मांगी, जिसके बाद आरोपी ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। गुप्ता ने बिल्सी कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 22 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
रुपये मांगने पर ट्रैक्टर एजेंसी संचालक से अभद्रता, मुकदमा

ट्रैक्टर की बिक्री के बाद बकाया रकम मांगना एक ट्रैक्टर एजेंसी संचालक को भारी पड़ गया। रुपये मांगने पर आरोपी पक्ष ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। टैक्ट्रर एजेंसी संचालक ने बिल्सी कोतवाली पहुंचकर चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा व कोतवाली बिसौली के रहने वाले चितरंजन गुप्ता पुत्र स्व. तारकेश्वर गुप्ता बिसौली ट्रैक्टर्स नाम से ट्रैक्टर की एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि सात जून 2023 को उन्होंने एक ट्रैक्टर राहुल माहेश्वरी पुत्र नवल माहेश्वरी निवासी मिर्जापुर सोहरा कोतवाली बिल्सी को 9.05 लाख रुपये में बेचा था।

इसमें से पांच लाख रुपये फाइनेंस कराए गए, जबकि शेष 4.05 लाख रुपये में से 95 हजार रुपये नगद दिए गए। बाकी के 3.10 लाख रुपये 15 दिन बाद देने की बात तय हुई थी। आरोप है कि तय समय के बाद जब चितरंजन गुप्ता ने बकाया रकम मांगी तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी। इसके बाद वह तीन मई 2025 को जब वह रुपये लेने राहुल के घर पहुंचे तो राहुल ने अपने भाइयों सुमित माहेश्वरी, गोपाल माहेश्वरी और चचेरे भाई विशाल को बुला लिया। चारों ने मिलकर न सिर्फ गालीगलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले और बिल्सी कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने राहुल माहेश्वरी, सुमित माहेश्वरी, गोपाल माहेश्वरी और विशाल के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।