Grand Procession of Lord Badrinath in Meerut धूमधाम से निकाली भगवान बद्रीनाथ शोभायात्रा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGrand Procession of Lord Badrinath in Meerut

धूमधाम से निकाली भगवान बद्रीनाथ शोभायात्रा

Meerut News - मेरठ में भगवान बद्रीनाथ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होती हुई दिल्ली चुंगी पर समाप्त हुई। श्रद्धालुओं ने रथ पर पुष्प वर्षा की और कलाकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 22 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकाली भगवान बद्रीनाथ शोभायात्रा

मेरठ। बुधवार को दिल्ली रोड रामलीला मैदान से श्री नारायण बद्रीनाथ, केदारनाथ सेवा समिति के तत्वावधान में धूमधाम से भगवान बद्रीनाथ की शोभायात्रा निकाली कई। यात्रा का शुभारंभ कमलदत्त शर्मा अैर गणेश अग्रवाल ने किया। बैड बाजे के साथ निकाली गई बद्रीनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड रही। जगह जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा में चल रही झांकियों में नाचते कलाकारों ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जय बद्री विशाल के जयकारे से क्षेत्र गूंज गया। यात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर शिव शक्ति मंदिर, जैनिस पैलेस, बिशन चौक, इंद्रा नगर, ब्रह्मपुरी से होते हुए शास्त्री की कोठी शारदा रोड होते हुए दिल्ली चुंगी पर समाप्त हुई।

श्रद्धालुओं ने यात्रा में ब्रदीनाथ के रथ पर पुष्प वर्षा की। राकेश गौड ने बताया कि आगामी 26 मई से एक जून तक भागवत कथा होगी जिसमें सहारनपुर के कथावाचक आचार्य गोविंद शास्त्री भागवत कथा कहेगे। लोकेश, रामकुमार, सोनेलाल, प्रणव, प्रभात, अनिल सैनी, दीपक राजपूज आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।