BEGPL-8 Cricket Tournament Behta Challengers and Ahmedganj Star Claim Victories बेहटा चैलेंजर्स ने बेहटा रॉयल रोडस को तीन विकेट से हराया, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBEGPL-8 Cricket Tournament Behta Challengers and Ahmedganj Star Claim Victories

बेहटा चैलेंजर्स ने बेहटा रॉयल रोडस को तीन विकेट से हराया

Badaun News - बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहटा चैलेंजर्स ने बेहटा रॉयल रोडस को तीन विकेट से हराया। पहले मैच में बेहटा रॉयल रोडस ने 106 रन बनाए, जवाब में चैलेंजर्स ने 107 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 22 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
बेहटा चैलेंजर्स ने बेहटा रॉयल रोडस को तीन विकेट से हराया

क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में चल रहे बीजीपीएल-8 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पहला मैच बेहटा चैलेंजर्स और बेहटा रॉयल रोडस के बीच खेला गया। जिसमें बेहटा चैलेंजर्स ने तीन विकेट से मैच जीत लिया। दूसरा मैच अहमदगंज स्टार और बेहटा चैंपियंस के बीच खेला गया। जिसमें अहमदगंज स्टार ने सात विकेट से जीत दर्ज कराई। बेहटा चैलेंजर्स के कप्तान चंदू ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए बेहटा रॉयल रोडस ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 106 रन बनाए। 107 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी बेहटा चैलेंजर्स ने 11 ओवर में 107 रन बनाकर अपनी जीत दर्ज कराई।

बेहटा चैलेंजर्स टीम को तीन विकेट से विजय घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अशोक को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसी तरह दूसरे मैच में अहमदगंज स्टार के कप्तान सुमनेश यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बेहटा चैंपियंस ने पहले खेलते हुए नौ ओवर में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 57 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी अहमदगंज स्टार ने निर्धारित लक्ष्य सात ओवर में तीन विकेट पर ही पूरा कर लिया। इस प्रकार अहमदगंज स्टार सात विकेट से विजयी घोषित किया गया। अहमदगंज स्टार की ओर से उपनेश यादव चार विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर शुभम पूरी, शोभित पुरी, राधाकृष्ण गुप्ता, नवलपुरी, नीरेश पुरी, भूरे सैफी, कोशिक, सुमित गुप्ता, पुलकित गुप्ता, मोनू गुप्ता, कृष्ण कन्हैया, जयप्रकाश शाक्य, धीरेंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।