उधार के डेढ़ लाख रुपये मांगने पर जीजा पर किया जानलेवा हमला
Meerut News - मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में एक युवक ने अपने ससुरालियों पर उधार के पैसे मांगने पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को उसने...

मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने ससुरालियों पर उधार के रुपये मांगने पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। पीड़ित ने इस मामले में थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फनगर हाल पता पल्लवपुरम सोफीपुर व्यास वाटिका कालोनी निवासी परमजीत ने बताया कि साले सागर को डेढ़ लाख रुपये उधार दिए थे। बीते 16 मई को ससुराल पत्नी को लेने गया था। जहां अपने रुपये का ताकादा करने पर सागर ने गाली गलौच कर मारपीट कर दी।
इस दौरान साले सागर, प्रशांत,नीशू, रोहित लाठी डंडो से मारपीट कर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।