delhi cyber unit caught wife spying husband making fake Instagram account पति पर था शक,फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से करती थी जासूसी,साइबर यूनिट ने पकड़ लिया, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi cyber unit caught wife spying husband making fake Instagram account

पति पर था शक,फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से करती थी जासूसी,साइबर यूनिट ने पकड़ लिया

30 वर्षीय महिला ने साइबर यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उसके नाम से फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाकर उसकी तस्वीरें अपलोड कर दी हैं। इतना ही नहीं, आरोपी उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसके दोस्तों और सहकर्मियों को भी फॉलो कर कर रहा है। उससे जुड़ी सूचनाएं भी मांगी जा रही हैं।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, दिल्लीThu, 22 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
पति पर था शक,फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से करती थी जासूसी,साइबर यूनिट ने पकड़ लिया

उत्तरी जिला पुलिस की साइबर यूनिट ने पति की जासूसी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। उसने अपने पति के साथ अन्य महिला होने के शक में शिकायतकर्ता महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। आरोपी महिला अपने पति के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसके दोस्तों और सहकर्मियों को फॉलो कर रही थी। आरोपी ने महिला ने बताया कि वह शिकायतकर्ता महिला और अपने पति के बीच रिश्ते की सच्चाई जानना चाहती थी।

30 वर्षीय महिला ने साइबर यूनिट में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी ने उसके नाम से फर्जी इंस्टा अकाउंट बनाकर उसकी तस्वीरें अपलोड कर दी हैं। इतना ही नहीं, आरोपी उसके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसके दोस्तों और सहकर्मियों को भी फॉलो कर कर रहा है। उससे जुड़ी सूचनाएं भी मांगी जा रही हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इंस्टाग्राम से कथित फर्जी अकाउंट का विवरण प्राप्त किया गया। तकनीकी जांच में चता चला कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा सिम कार्ड यूपी के गाजीपुर का है। आरोपी की लोकेशन दिल्ली के नांगलोई इलाके में होने का पता चला। इसके बाद टीम ने आरोपी महिला को पकड़ लिया। आरोपी महिला पहचान गाजीपुर निवासी रितु पांडे के रूप में हुई।

पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि शादी से पहले उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ अपनी एक फोटो उसे भेजी थी। उस फोटो में शिकायतकर्ता भी थी। उसका होने वाला पति शिकायतकर्ता को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो कर रहा था, जिससे उसके मन में उसे लेकर शक हो गया। इसलिए उसने योजना बनाई और शिकायतकर्ता को उसके पति के इंस्टाग्राम अकाउंट से अनुचित संदेश भेजे, जिसके जवाब में शिकायतकर्ता ने मेरे होने वाले पति का अकाउंट ब्लॉक कर दिया। दरअसल, वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि उसके पति की शिकायतकर्ता में कोई दिलचस्पी है या नहीं।