hum policewale hai dacoit enter into house and run away with money in bihar हम पुलिसवाले हैं, घर की तलाशी लेनी है..., बिहार में कहां हुई फिल्मी स्टाइल में डकैती, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newshum policewale hai dacoit enter into house and run away with money in bihar

हम पुलिसवाले हैं, घर की तलाशी लेनी है..., बिहार में कहां हुई फिल्मी स्टाइल में डकैती

पीड़ित प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है। जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। तभी लगभग दस की संख्या में डकैत घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे। डकैतों ने खुद को बेलागंज थाने की पुलिस बताकर कहा कि वे तलाशी के लिए आए हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, बेलागंज, गया जीThu, 22 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
हम पुलिसवाले हैं, घर की तलाशी लेनी है..., बिहार में कहां हुई फिल्मी स्टाइल में डकैती

गया जी जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेलागंज अंतर्गत लोदीपुर पंचायत के लालगंज गांव में मंगलवार की रात हथियारबंद डकैतों ने एक घर में घुसकर करीब 10 लाख की संपत्ति लूट ली। इस वारदात को अंजाम देने से पहले डकैतों ने खुद को बेलागंज थाने की पुलिस बताकर परिवार को उठाया और बंदूक के बल पर बंधक बना लिया।

पीड़ित प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना रात करीब एक बजे की है। जब पूरा परिवार घर में सो रहा था। तभी लगभग दस की संख्या में डकैत घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में घुसे। डकैतों ने खुद को बेलागंज थाने की पुलिस बताकर कहा कि वे तलाशी के लिए आए हैं। जब परिवार ने विरोध किया तो सभी डकैतों ने हथियार निकालकर उन्हें धमकाया और घर के सभी सदस्यों को हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया।

ये भी पढ़ें:बच्चों का निवाला गटक गए हेडमास्टर साहब, 10 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगा

इसके बाद डकैतों ने आराम से घर के सभी कमरों, गोदरेज, बक्सों, आलमारियों और दुकानों की तलाशी ली और नगद राशि, जेवरात, कीमती सामान सहित करीब दस लाख रुपये की संपति लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बेलागंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित प्रवीण कुमार व घर की महिलाओं ने बताया कि डकैतों ने घर से सटे दुकान को भी खंगाल लिया। बताया कि डकैतों ने नगदी सहित 10 लाख से ज्यादा की संपति लूट ली। बेलागंज थाना में अज्ञात डकैतों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने चोरों के वर्दी में होने से इंकार किया। बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनन की जांच जारी है। पुलिस डकैतों की पहचान कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सहायता से डकैतों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। बतादें कि इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:घर में घुस लाठी बरसाने लगे, पुलिसवालों ने महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा