Three-Day Training for Anganwadi Workers on Child Nutrition and Education आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThree-Day Training for Anganwadi Workers on Child Nutrition and Education

आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

खोदावंदपुर में छोटे बच्चों के पोषण और शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी और बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतेश कुमार ने किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 22 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। छोटे बच्चों के समुचित पोषण व शिक्षा को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को शुरू हुआ। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में इस कार्यक्रम का उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी एवं प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी कार्यों की चर्चा की गई। बच्चों में मौजूद गंभीर तीव्र कुपोषण व मध्यम कुपोषण सहित सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में 102 सेविकाओं ने भाग लिया। इस मौके पर डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर प्रेम कुमार ने बच्चों में होने वाले 12 जानलेवा बीमारियों के बारे में जानकारी दी तथा इसके उपचार के उपाय भी बताए।

कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक सुबोध कुमार ,महिला पर्यवेक्षिका इन्दिरा कुमारी, उपासना कुमारी, संजू कुमारी, डाटा ऑपरेटर तपेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।