खेल : बेथेल की जगह सिफर्ट बेंगलुरु टीम में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को दो करोड़ रुपये में प्लेऑफ के लिए शामिल किया है। बेथेल राष्ट्रीय टीम के कारण उपलब्ध नहीं हैं।...

नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ट को दो करोड़ रुपये में प्लेऑफ के लिए टीम में शामिल किया है। राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने के कारण बेथेल नॉकआउट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि यह बदलाव 24 मई से प्रभावी। विकेटकीपर बल्लेबाज सिफर्ट तीन साल बाद आईपीएल में खेलेंगे। उन्होंने अब तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं जिसमें 26 रन बनाए हैं। पिछली बार वह 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 66 टी-20 मैचों में 142.85 की स्ट्राइक रेट से 1540 रन बनाए हैं।
बेथेल का आरसीबी के साथ आखिरी मैच शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा। बेथेल ने दो मैच में 1717.79 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं। हालांकि टीम अंतिम लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। शानदार फॉर्म में चल रही बेंगलुरु की निगाह इस बार पहली बार ट्रॉफी जीतने पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।