खेल : टेनिस - मैटियो बेरेटिनी चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे
मैटियो बेरेटिनी चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे पेरिस। इटली के टेनिस खिलाड़ी

मैटियो बेरेटिनी चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटे पेरिस। इटली के टेनिस खिलाड़ी मैटियो बेरेटिनी ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया है। आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि मुख्य ड्रॉ में उनकी जगह किसी ‘लकी लूजर को शामिल किया जाएगा। साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट रोलां गैरां में रविवार से शुरू होगा। पिछले हफ्ते इटैलियन ओपन के तीसरे दौर में कैस्पर रूड के खिलाफ 28वीं रैंकिंग के बेरेटिनी ‘रिटायर हो गए थे। पेट की तकलीफ के कारण वह दो हफ्ते पहले भी मैड्रिड में जैक ड्रैपर के खिलाफ तीसरे दौर के मैच से हट गए थे।
बेरेटिनी 2021 में विम्बलडन में उप विजेता रहे थे लेकिन उसके बाद से वह चोटों से जूझते रहे हैं। पिछले साल पैर की चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए थे। 2019 यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे बेरेटिनी के नाम 10 करियर खिताब हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।