Aditya Birla Fashion share down 66 percent today stock price came 100 rupee ऐसा क्या हुआ की एक दिन में इस कंपनी का शेयर 66% टूटा, 100 रुपये के नीचे आया भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aditya Birla Fashion share down 66 percent today stock price came 100 rupee

ऐसा क्या हुआ की एक दिन में इस कंपनी का शेयर 66% टूटा, 100 रुपये के नीचे आया भाव

आदित्य बिरला फैशन (Aditya Birla Fashion) के शेयरों में गुरुवार (22 मई 2025) को 66 प्रतिशत कम कीमत पर ट्रेड करने लगा था। इसके पीछे की वजह मुद्रा फैशन एंड लाइफ स्टाइल बिजनेस का आदित्य बिरला फैशन से अलग होना है। 22 मई की तारीख इस डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित तय किया गया था।

Tarun Pratap Singh मिंटThu, 22 May 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
ऐसा क्या हुआ की एक दिन में इस कंपनी का शेयर 66% टूटा, 100 रुपये के नीचे आया भाव

आदित्य बिरला फैशन (Aditya Birla Fashion) के शेयरों में गुरुवार (22 मई 2025) को 66 प्रतिशत कम कीमत पर ट्रेड करने लगा था। इसके पीछे की वजह मुद्रा फैशन एंड लाइफ स्टाइल बिजनेस का आदित्य बिरला फैशन से अलग होना है। 22 मई की तारीख इस डिमर्जर के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित तय किया गया था।

आदित्य बिरला फैशन के शेयर डिमर्जर के बाद गुरुवार को 97 रुपये के लेवल पर खुला। इससे पहले बुधवार को कंपनी के शेयर 269.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। हालांकि, गुरुवार को कंपनी के शेयर 88.40 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के समय पर आदित्य बिरला फैशन के शेयर 89.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

ये भी पढ़ें:इस डिफेंस स्टॉक के हाथ लगा ₹25000 करोड़ का काम, शेयरों में करीब 12% की तेजी

66 प्रतिशत क्या टूटा आदित्य बिरला फैशन का शेयर?

इस गिरावट के पीछे की वजह बिकवाली नहीं है। बल्कि एडजस्टमेंट है। आदित्य बिरला फैशन रिटेल लिमिटेड अब अलग कंपनी के तौर पर शेयर बाजार में ट्रेड करेगी। जब कोई कंपनी दो या उससे अलग हिस्सो में बांट दी जाती है तो रिकॉर्ड डेट पर शेयरों का एडजस्टमेंट होता है।

क्या है डीमर्जर डीटेल्स

इस डिमर्जर को ABFRL के बोर्ड ने पिछले साल अप्रूवल दे दिया था। इस डिमर्जर के बाद मुद्रा फैशन एंड लाइफस्टाइल (Madura Fashion and Lifestyle) को एक अलग कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड किया जाएगा। इस डिवीजन का नाम ABLBL होगा।

अप्रूव्ड स्कीम के तहत ABFRL को ABLBL का एक शेयर पर एक शेयर मिलेगा। बता दें, ABLBL की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग की तैयारी है। इस डिमर्जर के बाद ABLBL को 1000 करोड़ रुपये का कर्ज ट्रांसफर होगा। वहीं, बाकि 2000 करोड़ रुपये का कर्ज आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड को जाएगा।

इस बंटवारे के पीछे की वजह 2 बड़ी कंपनियों को शेयर बाजार में स्थापित करना है। इस डिमर्जर के बाद दोनों कंपनियां अब अलग कैपिटल और रणनीति के साथ आगे बढ़ पाएंगी। ABLBL में लुईस फिलिप्स, वैन हुसैन, एलेन सॉली, पीटल इंग्लैंड और रीबोक है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।