सौगंध मुझे इस मिट्टी की...; दुश्मनों ने सिंदूर को बारूद बनते देखा- पीएम मोदी ने कविता से किया प्रहार
पीएम मोदी ने कविता के जरिए जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है।

राजस्थान में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान बीकानेर में पीएम मोदी ने पाकिस्तान और वहां पल रहे आतंकवाद पर जमकर हमला किया। पीएम मोदी ने कविता के जरिए जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा- जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद मैंने कहा था- सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों को बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि जो देश के अलग-अलग हिस्सा में तिंरगा यात्रा का हुजूम चल रहा है। मैं देश वासियों से कहता हूं-
जो सिंदूर मिटाने निकले थे,
उन्हें मिट्टी में मिलाया है।
जो हिन्दुस्तान का लहू बहाते थे,
आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है।
जो सोचते थे भारत चुप रहेगा,
आज वो घरों में दुबके पड़े हैं।
जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे,
आज वो मलवे के ढेर में दबे हुए हैं।
ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं,
ये न्याय का नया स्वरूप है।
ये ऑपरेशन सिंदूर है।
ये सिर्फ आक्रोश नहीं है,
ये समस्त भारत का रौद्र रूप है।
पहले घर में घुसकर किया था वार,
अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।
आतंक का फन कुचलने की यही नीति है,
यही रीति है। यही भारत है। नया भारत है।
पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी। तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा- एटम बम की गीदड़ भवकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा- हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरकारों को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हे एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन स्टेट वाला खेल अब नहीं चलेगा।