भागलपुर : अवैध वेंडरों के खिलाफ चलाया गया अभियान
गुरूवार को आरपीएफ ने अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर अवैध वेंडरों की बढ़ती संख्या की रिपोर्ट मिली थी। दो वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो एसी बोगी में पानी और खाने-पीने...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 22 May 2025 12:56 PM

गुरूवार को अवैध वेंडरों के खिलाफ आरपीएफ की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान दो अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्लेट फार्म संख्या 6 की तरफ से प्रतिदिन भारी संख्या में अवैध वेंडरों के आने की सूचना आरपीएफ की टीम लगातार मिल रही थी। अवैध वेंडर ट्रेन के एसी बोगी में भी प्रवेश कर पानी समेत अन्य खाने पीने के सामान को बेचने का काम करते है। इस तरह की शिकायत कई यात्रियों ने भी रेलवे के अधिकारियों से किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।