India Announces 29-Member U-23 Football Team for Friendly Matches in Tajikistan खेल : मैत्री मुकाबलों के लिए 29 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Announces 29-Member U-23 Football Team for Friendly Matches in Tajikistan

खेल : मैत्री मुकाबलों के लिए 29 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित

मैत्री मुकाबलों के लिए 29 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित अंडर-23 नई दिल्ली, एजेंसी।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 May 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मैत्री मुकाबलों के लिए 29 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित

मैत्री मुकाबलों के लिए 29 सदस्यीय फुटबॉल टीम घोषित अंडर-23 नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय अंडर-23 पुरुष टीम के मुख्य कोच नौशाद मूसा ने अगले महीने ताजिकिस्तान के दुशांबे में होने वाले मैत्रीपूर्ण मैचों के लिए 29 सदस्यीय संभावित फुटबॉल दल की घोषणा की है। गुरुवार को घोषित टीम का शिविर कोलकाता में एक जून से शुरू होगा और टीम 16 जून को दुशांबे के लिए रवाना होगी। भारतीय अंडर-23 टीम 18 जून और 21 जून को क्रमशः दो मैचों में ताजिकिस्तान अंडर-23 और किर्गिज गणराज्य अंडर-23 टीमों का सामना करेगी। यह सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है।

खिलाड़ियों की सूची : गोलकीपर : साहिल, प्रियांश दुबे, मोहम्मद अरबाज। डिफेंडर : निखिल बारला, दिप्पेंदु बिस्वास, बिकाश युमनाम, प्रमवीर, क्लेरेंस फर्नांडीस, सज्जाद हुसैन पार्रे, मुहम्मद साहीफ, शुभम भट्टाचार्य, सुमन डे। मिडफील्डर : विबिन मोहनन, लालरेमत्लुआंगा फनाई, विनिथ वेंकटेश, हर्ष पात्रे, राहुल राजू, लालरिनलियाना हनामटे, मैकर्टन लुइस निकसन, मंगलेंथांग किपगेन, चिंगंगबाम शिवाल्डो सिंह, मोहम्मद ऐमेन, हुइड्रोम थोई सिंह। फॉरवर्ड : पार्थिब सुंदर गोगोई, एमडी सुहैल, कोरू सिंह थिंगुजम, मोहम्मद सनन के, एलन शाजी, जोसेफ सनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।