छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ
नोएडा के महर्षि विद्या मंदिर में 17 मई से शुरू हुआ छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम में 85 शिक्षकों ने भाग लिया, जिन्हें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आधुनिक...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 36 स्थित महर्षि विद्या मंदिर में 17 मई से शुरू हुआ छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को खत्म हो गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में आधुनिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महर्षि विद्या मंदिर नोएडा, महर्षी नगर और अलीगढ़ से आए हुए 85 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महर्षि शिक्षा संस्थान के शिक्षा निदेशक सीडी शर्मा, पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. वीणा बहुगुणा, सहायक पाठ्यक्रम निदेशक सुधीर जादौन और महर्षि नगर प्रधानाचार्य उमेश सेंगर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।