Cleanliness Initiative in Hata Awareness Campaign by Swachhta Sathi शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए बहाल होंगे स्वच्छता साथी, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCleanliness Initiative in Hata Awareness Campaign by Swachhta Sathi

शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए बहाल होंगे स्वच्छता साथी

हाटा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पंचायत प्रशासन स्वच्छता साथी को बहाल करेगा। ये कर्मी आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे, कचरा प्रबंधन के सही तरीकों के बारे में जानकारी देंगे और नागरिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 22 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए बहाल होंगे स्वच्छता साथी

शहर की गलियों में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति आमजनों को करेंगे जागरूक जिस इलाके में कचरा व नाली जाम दिखेगा वहां की रिपोर्ट करेंगे स्वच्छता साथी (पेज चार की फ्लायर खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नगर पंचायत प्रशासन स्वच्छता साथी को बहाल करेगा। यह कर्मी शहर की गलियों व चौक-चौराहों पर भ्रमण कर आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। निर्धारित स्थल पर कचरा फेंकने, नाली में कचरा नहीं फेंकने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने, स्वच्छता के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारी के बारे में बताएंगे। हाटा नगर पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, स्वच्छता साथी शहर को कचरा मुक्त बनाने में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने, उनके अंदर जिम्मेदारी का भाव पैदा करने, कचरे के सही प्रबंधन और पुन: उपयोग की विधियों के प्रति संवेदनशील बनाने, स्वच्छता से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के प्रति सचेत करने और इसके उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगे।

हाटा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि इनकी बहाली होने के बाद चलाए जानेवाले अभियान से नागरिकों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आएगा। स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारी में सुधार होगा। सूखा-गीला कचरा अलग करने वाले घरों की संख्या में वृद्धि होगी। कचरे के संग्रहण और परिवहन में नागरिकों की भागीदारी और सेप्टिक टैंक की नियमित सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। यह कर सकते हैं आवेदन न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होनी चाहिए। आवेदक की आवाज साफ होनी चाहिए, ताकि वह लोगों से प्रभावी संवाद कर सके। आवेदक की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वेस्ट पिकर, नागरिक नेता, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्वच्छाग्रही, स्वच्छता कर्मी, ब्रांड एंबेसडर, एनयूएलएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सामुदायिक संगठनों से जुड़े लोग आवेदन कर सकते हैं। स्वच्छता साथी की जिम्मेदारियां निर्धारित वार्ड के हर घर से स्वच्छता से जुड़ी जानकारी जुटाना, घर के मुखियों को गीला व सूखा कचरा अलग रखे, घर में जैविक खाद के लिए प्रेरित करने, गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने की प्रक्रिया को समझाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जागरूक करने, कचरे से कंपोस्ट बनाने की विधि बताने और इसके लिए प्रोत्साहित करने, स्कूलों में शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधन समिति से समन्वय बनाने, नागरिक फीडबैक को इकट्ठा करने और संबंधित एप्लिकेशन में दर्ज करने का काम स्वच्छता साथी करेंगे। फोटो- 22 मई भभुआ- 6 कैप्शन- चैनपुर प्रखंड के हाटा शहर में गुरुवार को नाली के किनारे जमा दिखता कचरे का ढेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।