Social Worker to Initiate Drainage Management Using JCB After Community Concerns फंड के अभाव में भगवानपुर में जलनिकासी का काम लटका, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSocial Worker to Initiate Drainage Management Using JCB After Community Concerns

फंड के अभाव में भगवानपुर में जलनिकासी का काम लटका

भगवानपुर में जलजमाव की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने पूर्व प्रत्याशी आलोक सिंह से मुलाकात की। बीडीओ श्रेया कुमारी द्वारा फंड की कमी के कारण जलनिकासी का प्रबंध नहीं हो सका। आलोक सिंह ने जेसीबी से नाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 22 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
फंड के अभाव में भगवानपुर में जलनिकासी का काम लटका

अब समाजसेवी जेसीबी से नाले की खुदाई कर करेंगे जलनिकासी का प्रबंध बैठक में मुद्दा उठाने के बाद समाधान नहीं होने पर पूर्व प्रत्याशी से मिले लोग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। फंड के अभाव में प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर स्थित पंचायत भवन के पास जमा पानी की निकासी का प्रबंध करने का मामला लटक गया है। हालांकि इस मुद्दे को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में भी उठाया गया था। इसके बाद बीडीओ श्रेया कुमारी ने स्थल निरीक्षण भी किया। लेकिन, फंड के अभाव में बीडीओ भी जलनिकासी का प्रबंध करने में असमर्थ दिखीं। इस समस्या से त्रस्त ग्रामीण गुरुवार को बीस सूत्री समिति के सदस्य राजेश्वर पाल व दीपक चौरसिया के नेतृत्व में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी आलोक सिंह से मिले।

साथ में पूर्व मुखिया गब्बर मियां व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि छोटन पांडेय भी थे। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि जलजमाव के कारण बरसात में घरों में पानी घुस जाता है। सामान नष्ट हो जाते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री मो. जमा खां, बीडीओ, मुखिया, बीडीसी से गुहार लगाकर थक चुके हैं। समाजसेवी आलोक सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि आज शाम या शुक्रवार से जेसीबी से कच्चे नाले की खुदाई कराकर जलनिकासी का प्रबंध करने का काम शुरू करा दिया जाएगा। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण खुश दिखे। फोटो- 22 मई भभुआ- 5 कैप्शन- भगवानपुर में पंचायत भवन पास रिहायशी इलाका में जमा गंदा पानी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।