Police Search for Missing Body in Darbhanga Love Triangle Incident रन्ना गांव में शव ढूढ़ने पहुंची पुलिस, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Search for Missing Body in Darbhanga Love Triangle Incident

रन्ना गांव में शव ढूढ़ने पहुंची पुलिस

दरभंगा के भालपट्टी थाना क्षेत्र के रन्ना गांव में एक युवक का शव खोजने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर तलाशी की। युवक का नाम गोपाल यादव बताया जा रहा है, जो अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। विवाद के बाद उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 22 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
रन्ना गांव में शव ढूढ़ने पहुंची पुलिस

दरभंगा। भालपट्टी थाना क्षेत्र के रन्ना गांव में बुधवार की रात से गुरुवार की दोपहर तक पुलिस एक शव की तलाश में खाक छानती रही। गांव के कई घर, खेत, गाछी आदि कई जगहों पर पुलिस ने शव को ढूंढने का प्रयास किया। शव ढूंढने के लिए खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया, पर कुछ बरामद नहीं हुआ। पुलिस जिसके शव की तलाश कर रही है वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही गांव का रहने वाला है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार संभवत: उसका नाम गोपाल यादव है। बताया जाता है कि तारालाही निवासी युक्त युवक का प्रेम प्रसंग रन्ना गांव निवासी श्यामा देवी की नतिनी से चल रहा था।

श्यामा देवी के पास ही उसकी शादीशुदा पुत्री एवं नतिनी रह रही थी। तारालाही का युवक बुधवार को अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इसी दौरान उन लोगों के बीच कुछ विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमी युवक की मौत होने की बात स्थानीय लोगों की ओर से कही जा रही है। इधर, गत बुधवार को ही कुछ लोगों ने श्यामा देवी के घर में युवक के शव को देखा था, लेकिन बाद में युवक का शव वहां से गायब था। पुलिस को जब तक घटना की जानकारी मिलती तब तक प्रेमिका एवं उसकी मां घर छोड़कर फरार हो गई। पुलिस प्रेमिका के कई परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी ने बताया कि तारालाही गांव के एक युवक का शव रन्ना गांव के एक घर में होने की सूचना मिली थी। उस घर की एक लड़की युवक से बातचीत करती थी। अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है। घर के लोग फरार हैं। तारालाही के युवक के माता-पिता नहीं हैं। मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।