चोरी का आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद
Moradabad News - गलशहीद थाना पुलिस ने कासिम उर्फ छिद्दा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सोने के आभूषण और ढाई हजार रुपये नकद बरामद किए। वदूद खान ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके...

गलशहीद थाना पुलिस ने नागफनी के दौलतबाग निवासी कासिम उर्फ छिद्दा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी गए सोने के आभूषण और ढाई हजार नकदी बरमद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि गलशहीद के सीधी सराय निवासी वदूद खान ने बुधवार को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि मंगलवार को वह अपने रिश्तेदारी में गया था। शाम को वापस लौटा तो उसके घर का दरवाजा खुला मिला। चोर घर से साढ़े बारह हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गया था।
एसपी सिटी के अनुसार तहरीर के आधार पर गलशहीद थाने में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। एसओ सौरभ त्यागी और एसआई मोहम्मद परवेज व कृष्णपाल सिंह की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर गुरुवार को नागफनी के दौलतबाग क्षेत्र के मठ वाली गली निवासी कासिम उर्फ छिद्दा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करने के की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से सोने के तीन हार, एक जोड़ी बाली और ढाई हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।