बार-बार तार जलने से बिजली आपूर्ति हो जा रही बाधित
गर्मी के मौसम में भगवानपुर में बिजली आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। पुराने बाजार के विद्युत तार में आग लगने से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली बोर्ड के अभियंता ने बताया कि कंपनी के मिस्त्री द्वारा लाए गए...

बदलने के लिए कम क्षमता वाले तार लेकर आए थे कंपनी के मिस्त्री गर्मी के इस मौसम में बिजली आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता त्रस्त (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। पुराना बाजार के विद्युत तार में आग लगने से बार-बार जल जा रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जा रही है। ऐसे में गर्मी के इस मौसम में उपभोक्ता परेशान हो जा रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय स्थित कांजी हाउस के पास लगे ट्रांसफार्मर से पुराना बाजार में बिजली तार खींचा गया है। इसी तार से उपभोक्ता अपने घरों में बिजली आपूर्ति करने का प्रबंध किए हैं। उपभोक्ता विजय श्रीवास्तव व सुनील अग्रवाल ने बताया कि जिस रास्ते तार ले जाया गया है, उसी मार्ग में हाई स्कूल है।
मामला सिर्फ बिजली आपूर्ति बाधित होने का नहीं है, हादसे की भी आशंका बनी रहती है। इस संबंध में पूछने पर बिजली बोर्ड के कनीय अभियंता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बिजली तार का केबल बदलवाने के लिए कंपनी के कर्मियों को बुलाया गया था। वह अपने साथ जिस केबल को लेकर आए थे, वह कम क्षमता वाला था। इसलिए बिजली आपूर्ति भार के अनुसार एक-दो दिनों में केबल लेकर मिस्त्री को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही बिजली के तार को बदल दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।