बानू मुश्ताक को प्लाट देगी कर्नाटक सरकार
कर्नाटक सरकार ने बानू मुश्ताक को उनके कन्नड़ लघु कथा संग्रह 'हार्ट लैंप' के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी। सरकार ने घोषणा की कि बानू को बेंगलुरु में 'जी श्रेणी' की बीडीए साइट...

बेंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक सरकार ने बानू मुश्ताक को उनके कन्नड़ लघु कथा संग्रह के लिए अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह बानू को ‘जी श्रेणी की बैंगलोर विकास प्राधिकरण (बीडीए) साइट आवंटित करेगी। लेखिका, कार्यकर्ता और वकील बानू मुश्ताक के लघु कथा संग्रह ‘हार्ट लैंप ने लंदन में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता है। बानू मुश्ताक ने दीपा भस्ती के साथ टेट मॉडर्न में एक समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। दीपा ने संग्रह का कन्नड़ से अंग्रेजी में अनुवाद किया था। कानून मंत्री एच.के. पाटिल ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से कहा कि बानू मुश्ताक ने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीतकर कर्नाटक और भारत को गौरवान्वित किया है।
कैबिनेट ने बानू मुश्ताक और दीपा भस्ती को बधाई दी है। उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, हमने नियमों के अनुसार बानू को बेंगलुरु में ‘जी श्रेणी की बीडीए साइट देने का फैसला किया है। ‘जी श्रेणी की साइटें सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्तियों को आवंटित की जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।