Police Crackdown on Heroin Trade in Hata Local Youths Affected हाटा व आसपास में चल रहा सफेद पाउडर का काला धंधा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsPolice Crackdown on Heroin Trade in Hata Local Youths Affected

हाटा व आसपास में चल रहा सफेद पाउडर का काला धंधा

हाटा शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में हेरोइन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। चैनपुर थाने की पुलिस को इस अवैध धंधे की जानकारी है और सूचना मिलने पर कार्रवाई करती है। हालांकि, स्थानीय लोग इस पर खुलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 22 May 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
हाटा व आसपास में चल रहा सफेद पाउडर का काला धंधा

खरिगांवा बाजार, अमांव, कर्जी बाजार व अन्य इलाकों में बिक रही हेरोइन बोले थानाध्यक्ष, सूचना मिलने पर कार्रवाई करती है चैनपुर थाने की पुलिस चैनपुर, एक संवाददाता। हाटा शहर व इसके आसपास के इलाकों में तस्कर सफेद पाउडर का काला धंधा कर रहे हैं। इसकी जानकारी चैनपुर थाने की पुलिस को भी है। पुलिस कहती है कि सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है। हालांकि कई बार तस्कर पकड़े भी गए हैं। मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। हेरोइन के इस अवैध कारोबार के मुद्दे पर स्थानीय लोगों से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन, वह अपना मुंह खोलने से परहेज कर रहे हैं।

जब थानाध्यक्ष विजय प्रसाद से इस बारे में बात की गइ, तो उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर कई बार कार्रवाई की गई है। धंधेबाज पकड़े जाते हैं। सूचना देनेवाले व्यक्तियों का नाम-पता गोपनीय रखा जाता है। जानकार बताते हैं कि हाटा शहर, खरिगांवा बाजार, अमांव, कर्जी बाजार व अन्य इलाकों में हेरोइन बेची जा रही है। इनका नेटवर्क तगड़ा है। यही कारण हैकि यह हेरोइन मंगाने और इसकी आपूर्ति करने में कामयाब हो जा रहे हैं। यहां के युवक हेरोइन पीकर बर्बाद हो रहे हैं। जब उन्हें हेरोइन पीने की तलब लगती है, तब वह अपने घर के ही किसी सामान को बेच देते हैं। कुछ युवा तो हेरोइन की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी भी करने लगे हैं। इससे उनके अभिभावक आजिज हो गए हैं। वह हेरोइन पीने के लिए किसी रिश्तेदार से झूठ बोलकर पैसे ले लेते हैं। थाने की फाइल भी बता रही है कि चैनपुर इलाके में हेरोइन की बिक्री हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।