DM Reviews District Employment and Planning Schemes for Youth Empowerment समय पर ऋण वितरण, प्रशिक्षण व परामर्श देने का निर्देश, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsDM Reviews District Employment and Planning Schemes for Youth Empowerment

समय पर ऋण वितरण, प्रशिक्षण व परामर्श देने का निर्देश

डीएम सावन कुमार ने योजना विभाग और जिला रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र की समीक्षा की। उन्होंने युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण, प्रशिक्षण और परामर्श समय पर प्रदान करने के निर्देश दिए। योजनाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 22 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
समय पर ऋण वितरण, प्रशिक्षण व परामर्श देने का निर्देश

डीएम ने की योजना विभाग, जिला रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र की समीक्षा कहा, जिले के पात्र युवाओं को योजनाओं के जागरूकता अभियान से जोड़ें (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सावन कुमार ने योजना विभाग, जिला रोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र (डीआरसीसी) की संयुक्त समीक्षा बैठक की, जिसमें संबंधित विभागों के पदाधिकारी व जिला स्तरीय समन्वयक भाग लिए। उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं विशेष रूप से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि युवाओं को समयबद्ध ढंग से ऋण वितरण, प्रशिक्षण और परामर्श प्रदान किया जाए, ताकि वह स्वावलंबी बन सकें।

श्री कुमार ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक पहंुचाना हमारी प्राथमिकता है। पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। डीआरसीसी कार्यालय में आए आवेदनों का त्वरित निष्पादन हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि योजना संबंधित ऑनलाइन पोर्टल पर अद्यतन जानकारी अपलोड की जाए और पात्र युवाओं को योजनाओं के जागरूकता अभियान के माध्यम से जोड़ें। लंबित मामलों की सूची तैयार कर सप्ताहिक समीक्षा की जाए। डीएम ने डीआरसीसी कार्यालय के पंजी का अवलोकन भी किया और अन्य जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बेहतर कार्यप्रणाली के लिए एकल खिड़की प्रणाली के क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, डीआरसीसी प्रबंधक, एलडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। फोटो- 22 मई भभुआ- 4 कैप्शन- समाहरणालय में योजना विभाग व डीआरसीसी के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करते डीएम सावन कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।