तोरपा में अवैध बालू लदा दो ट्रेक्टर जब्त
तोरपा प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार तेजी से चल रहा है। तस्कर पुल के पास बालू उठाने के दौरान अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा ने छापेमारी की। तस्कर वाहन छोड़कर भाग गए, जबकि सीओ ने बिना नंबर के दो...

तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। तस्कर पुल के नजदीक से बालू का उठाव कर रहे हैं। गुरुवार सुबह कारो नदी में इंटेकवेल के नजदीक से जेसीबी से बालू उठाकर ट्रैक्टर में तस्कर लोड करा रहे थे। तभी अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा छापेमारी करने के लिए कुलडा जंगल की ओर निकली। सीओ को देखते ही बालू तस्कर हाइवा पर लदे अवैध बालू को बीच सड़क पर गिराकर वाहन लेकर भाग निकले। हालांकि छापेमारी में बालू का अवैध परिवहन करते बिना नंबर के दो ट्रैक्टरों को सीओ ने जब्त कर तोरपा थाने को सुपुर्द कर दिया।
सीओ ने कहा कि बालू के अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ कारवाई जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।