पोल्ट्री फार्म कम्पनी के मैनेजर की संदिग्ध हाल में मौत
Balia News - बांसडीह रोड में एक पोल्ट्री फार्म कम्पनी के मैनेजर दीपक तिवारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम...

बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। पोल्ट्री फार्म कम्पनी के मैनेजर की बुधवार की रात संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम के बाद परिजन शव को लेकर वापस सुल्तानपुर चले गये। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। मूल रुप से सुल्तानपुर जनपद के गोसाइगंज थाना क्षेत्र के गामा मिश्र के पुरवा निवासी 36 वर्षीय दीपक तिवारी एक पोल्ट्री फार्म चलाने वाली कम्पनी में मैनेजर के पद पर जौनपुर जिले में तैनात थे।
कारोबार के सिलसिले में उनका अक्सर यहां भी आना-जाना होता है। बताया जाता है कि बुधवार को जौनपुर के रहने वाले चालक के साथ पहुंचे दीपक बलिया शहर के किसी होटल में पहुंचे। वहां पर चालक को छोड़कर वह शहर से सटे महावीर नगर कालोनी में अपने एक मित्र के यहां चले गये। रात में एक महिला ने डॉयल 112 पर फोन कर खाना खाते समय तबियत बिगड़ने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी पर तैनात जवानों ने दीपक को जिला अस्पताल पहंुचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही एएसपी (दक्षिणी) कृपा शंकर रात में ही अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने रात में ही घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया। गुरुवार को उनके घरवाले व नाते-रिस्तेदार पहुंच गये। उनका कहना था कि दीपक को जहर देकर हत्या की गयी है। उनका कहना था कि अंतिम संस्कार आदि करने के बाद पुलिस को तहरीर दी जायेगी। इस सम्बंध में एसओ बांसडीह रोड अजय पाल का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के असली कारणों की जानकारी होगी। कहा कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।