बारात आने से पहले भड़की दुल्हन, शादी से इंकार
Kausambi News - कड़ा धाम के सौंरई बुजुर्ग गांव में एक युवती ने शादी से पहले अचानक इनकार कर दिया। परिजनों के दबाव में आने पर, युवती ने पुलिस को बुलाकर कोर्ट मैरिज का पेपर दिखाया। पुलिस ने युवती के बालिग होने की पुष्टि...

कड़ा धाम के सौंरई बुजुर्ग गांव में गुरुवार को बारात आने से पहले दुल्हन अचानक भड़क गई। दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। परिजनों ने दबाव बनाया तो युवती ने पुलिस बुलाकर कोर्ट मैरिज का पेपर थमा दिया। युवती को किसी भी तरह से परेशान न करने की चेतावनी पुलिस ने परिजनों को दी है। सौंरई बुजुर्ग गांव की एक युवती की शादी चरवा इलाके में तय हुई थी। गुरुवार को युवती की बारात आनी थी। युवती गुरुवार की दोपहर तक खामोश रही। इसके बाद अचानक उसने शादी करने से इनकार कर दिया। माता-पिता समेत परिजनों ने बहुत समझाने का प्रयास किया।
रिश्तेदार भी मान-मनौव्वल करते रहे, लेकिन युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। अधिक दबाव बनाया तो युवती ने फोन कर कड़ा धाम पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो युवती ने गांव के ही एक लड़के के साथ कोर्ट मैरिज होने का पेपर दिखाया। साथ ही खुद को बालिग बताते हुए कहा कि उसके मां-बाप उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन शादी करवा रहे हैं। कोर्ट मैरिज का पेपर देखने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से कहा कि युवती बालिग है। उसकी जबरन शादी कराने का प्रयास न करें। दोबारा युवती ने शिकायत की तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद से युवती के मां-बाप परेशान हैं। वहीं इसकी जानकारी वर पक्ष को हुई तो उनके भी होश उड़ गए। युवती के इस बर्ताव से वर पक्ष को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि वर पक्ष के यहां से बारात चलने वाली थी, जिसे घटना की जानकारी के बाद तत्काल रोक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।