7 traditional poses to click photos with your partner on Vat Savitri Vrat selfie pose for husband and wife वट सावित्री व्रत को बनाएं यादगार, पार्टनर के साथ क्लिक करें ये 7 क्यूट सेल्फी पोज
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलवट सावित्री व्रत को बनाएं यादगार, पार्टनर के साथ क्लिक करें ये 7 क्यूट सेल्फी पोज

वट सावित्री व्रत को बनाएं यादगार, पार्टनर के साथ क्लिक करें ये 7 क्यूट सेल्फी पोज

Selfie Pose For Vat Savitri Vrat: अगर आप इस पवित्र दिन की यादों को संजोकर रखना चाहते हैं तो ये 7 वट सावित्री व्रत सेल्फी पोज आपका काम आसान कर सकते हैं। पति-पत्नी के ये पोज दिखने में बेहद क्यूट और आपकी केमिस्ट्री को दिखाते हैं।

Manju MamgainFri, 23 May 2025 12:55 AM
1/8

क्यूट सेल्फी पोज विद पार्टनर

सनातन धर्म में वट सावित्री का व्रत बेहद खास महत्व रखता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए पूजा व्रत करती हैं। यह व्रत ना सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते को भी मजबूती देकर प्यार से भर देता है। अगर आप इस पवित्र दिन की यादों को संजोकर रखना चाहते हैं तो ये 7 वट सावित्री व्रत सेल्फी पोज आपका काम आसान कर सकते हैं। पति-पत्नी के ये पोज दिखने में बेहद क्यूट और आपकी केमिस्ट्री को दिखाते हैं।

2/8

वट वृक्ष के साथ रोमांटिक पोज

पति-पत्नी वट वृक्ष को पकड़कर या उसके पास खड़े होकर एक रोमांटिक पोज दे सकते हैं। पति पत्नी के कंधे पर हाथ रखे या दोनों एक-दूसरे की ओर देखकर मुस्कुराएं। पति पत्नी को पीछे से गले लगाए, और दोनों वट वृक्ष की ओर देखें। Pic Credit: Aninda khan Pinterest

3/8

वट वृक्ष के चारों ओर धागा बांधते हुए

पत्नी वट वृक्ष के चारों ओर धागा बांध रही हो, और पति उसका साथ दे रहा हो। यह पोज व्रत के मुख्य अनुष्ठान को कैद करता है और बहुत प्रतीकात्मक होता है। Pic Credit: Pinterest

4/8

वट वृक्ष के नीचे पूजा वाला पोज

वट वृक्ष के नीचे पति-पत्नी एक साथ खड़े होकर प्रार्थना करते हुए तस्वीर खिंचवा सकते हैं। पत्नी वट वृक्ष की पूजा करते समय धागा बांध रही हो, और पति पास में खड़ा हो, यह पोज देखने वाले लोगों को बेहद पसंद आएगा। Pic Credit: Pinterest

5/8

हाथ में हाथ डाले बैठने वाला पोज

वट वृक्ष के नीचे या पूजा स्थल पर पति-पत्नी एक साथ बैठकर, हाथ में हाथ डाले हुए तस्वीर खींचवां सकते हैं। यह पोज आपके मजबूत लव बॉड को दिखाता है। इसके अलावा आप ऐसा भी पोज क्लिक करवा सकते हैं, जिसमें पत्नी पूजा की थाली लिए हो, और पति उसका साथ दे रहा हो। Pic Credit: Pinterest

6/8

पति की आरती उतारते हुए

पत्नी अपने पति की आरती उतार रही हो, और पति सम्मानपूर्वक सिर झुकाए खड़ा हो। यह पोज वट सावित्री व्रत से जुड़ी आस्था और विश्वास को दर्शाता है, जो पति की लंबी आयु के लिए समर्पित है। Pic Credit: Pinterest

7/8

पारंपरिक परिधानों में पोज

आप अपने पार्टनर के साथ पारंपरिक परिधान में, जैसे साड़ी और कुर्ता-पायजामा पहनकर, वट वृक्ष के पास खड़े होकर तस्वीर खींचवा सकते हैं। Pic Credit: Saga of love Pinterest (AI modified)

8/8

साथ में बैठकर भोजन करते हुए पोज

व्रत खोलने के बाद पति-पत्नी एक साथ सात्विक भोजन करते हुए तस्वीर खींचें। यह पोज आपसी प्रेम और एकजुटता को दर्शाता है। Pic Credit: Widoo Pinterest (AI modified)