Weather Update Partial Cloud Cover and Rising Heat in Bhagalpur बादल छंटे तो उमस संग गर्मी ने आ घेरा, लोगों ने छूट गये पसीने, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsWeather Update Partial Cloud Cover and Rising Heat in Bhagalpur

बादल छंटे तो उमस संग गर्मी ने आ घेरा, लोगों ने छूट गये पसीने

भागलपुर में पिछले दो दिन से बादल छाए रहे जिससे गर्मी से राहत मिली। गुरुवार को सूरज की तपिश बढ़ी और लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में हल्की बारिश की संभावना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
बादल छंटे तो उमस संग गर्मी ने आ घेरा, लोगों ने छूट गये पसीने

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते दो दिन से दिन में बादल छाए हुए थे, जिससे लोगों को बहुत हद तक गर्मी से निजात मिल चुकी थी। गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए तो सूरज ने अपनी तपिश बढ़ा दी। आलम ये हुआ कि गुरुवार को दिन भर लोगों के गर्मी व उमस ने पसीने छुड़ा दिये। हालांकि इस दौरान मध्यम गति से बही पूर्वी हवाओं ने छांव व खुले में लोगों को गर्मी व उमस से राहत दी। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले दो दिन यानी शनिवार तक आंशिक बदरी के बीच एक से दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

बुधवार की शाम में सन्हौला में हुई थी 59.0 मिमी बारिश भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार की शाम में सन्हौला क्षेत्र में 59.0 मिमी बारिश हुई थी, जो बुधवार को बिहार के सभी जिलों में हुई बारिश में सर्वाधिक थी। हालांकि शहर में एक बूंद पानी तक नहीं पड़ी थी। बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे आया तो वहीं रात का पारा भी 0.3 डिग्री सेल्सियस कम हो गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 0.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे 74 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 61 प्रतिशत पर आ गई। जबकि बीते 24 घंटे में 8.4 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही। आज-कल आंशिक बदरी के बीच गर्मी-उमस, बूंदाबांदी की उम्मीद कम बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं शनिवार को आंशिक बदरी के बीच धूप-छांव के साथ उमस व गर्मी का प्रकोप रहेगा। इस दौरान दिन एवं रात के तापमान में आधा से एक डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।