आंधी से बिजली व्यवस्था चौपट, सिस्टम फेल
Badaun News - आंधी-बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गई, जिससे दर्जनभर गांवों में बिजली गुल हो गई। लगभग 10,000 लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। 400 पोल टूट गए और बिजली निगम की व्यवस्था विफल रही। संविदा...

आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। इससे दर्जनभर गांवों की बत्ती गुल हो गई। करीब दस हजार की आबादी को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा। वहीं पेड़ गिरने से 400 पोल टूट गए हैं। जिसको ठीक करने में बिजली निगम की व्यवस्था फेल हो गई है। बुधवार की रात आई आंधी और बारिश से बिजली आपूर्ति चरमरा गई। कहीं पर पेड़ गिरने से बिजली के खंभे टूट गए तो कहीं पर तार जमीन पर बिखर गए। शहर में रात भर बिजली गुल रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बिजली बहाल नहीं हो पाई है। संविदा कर्मियों की हड़ताल की वजह से अभियंताओं को बिजली बहाल कराने में मशक्कत करनी पड़ी।
बिजली नहीं आने से करीब सौ गांव के लोग पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। अवर अभियंता रामस्वरूप ने बताया लाइलमैन कर्मचारी को हड़ताल होने के कारण बिजली समस्या बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।