Launch of Kharif Campaign Farmers Encouraged to Adopt Sweet Corn Baby Corn and Soybean Cultivation शारदीय खरीफ अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLaunch of Kharif Campaign Farmers Encouraged to Adopt Sweet Corn Baby Corn and Soybean Cultivation

शारदीय खरीफ अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

लखीसराय में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में शारदीय खरीफ अभियान का शुभारंभ हुआ। किसानों को स्वीट कार्न, बेबी कॉर्न और सोयाबीन की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया। कृषि विभाग ने नई योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 23 May 2025 06:02 AM
share Share
Follow Us on
शारदीय खरीफ अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र के अध्यक्षता में शारदीय खरीफ अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने किसान से स्वीट कार्न, बेबी कॉर्न एवं सोयाबीन की खेती करने का आग्रह किया। कृषि विभाग अन्तर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से शारदीय खरीफ अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन में बसोका के संयुक्त निदेशक डॉक्टर नीरज कुमार, शैलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, भूमि संरक्षण उपनिदेशक गुंजन कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, राजीव रंजन कुमार, सहायक निदेशक उद्यान एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, हलसी के वरीय वैज्ञानिक, डॉ विनोद कुमार एवं सुनील कुमार के अलावा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार तथा विभिन्न प्रखंड से आके प्रगतिशील कृषक ने भाग लिया। मंच संचालन राजीव कुमार राय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामगढ़ चौक ने किया। डीएम ने मौके पर उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कृषकों का आय बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य है। उनके आय में वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।कर्मियों को अपने क्षेत्र अन्तर्गत प्रगतिशील कृषक से संपर्क स्थापित कर पारंपरिक खेती के अलावा स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न एवं सोयाबीन की खेती अपनाने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया। किसान चौपाल में विभिन्न योजना की जानकारी गांव स्तर तक पहुचाने की बात कही। संयुक्त निदेशक शष्य, मुंगेर प्रमंडल ने बताया कि विभाग इस वर्ष कई नई योजना जैसे प्राकृतिक खेती, सोयाबीन की खेती, मोटे अनाज की खेती स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न एवं हाइब्रिड धान आदि किसान की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए लॉन्च की गई है। विभागीय मशीनरी का प्रयोग करते हुए सभी योजना किसान के समक्ष ससमय पहुच जाए। इस प्रकार योजना बनाकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने खरीफ अभियान 2025 की मुख्य बात उद्देश्य और रणनीति के बारे में विस्तार से बताया। 19 से 25 मई तक सभी प्रखंड के तीन-तीन पंचायतों में एलईडी युक्त वाहन घुमाकर कृषि विभाग के संचालित योजना के बारे में कृषक को बताया जा रहा हैं। 26 मई से 1 जून तक सभी प्रखंड के मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रगतिशील कृषक को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना की जानकारी दिया जाएगा। 2 से 21 जून तक सभी पंचायतों में किसान चौपाल के माध्यम से किसान को विभिन्न योजना की जानकारी के साथ नवीनतम खेती की तकनीकी के बारे में बताया जाएगा। 25 जून से जिला में ढेचा बीज वितरण का कार्य किया जाएगा। 30 जून तक सभी प्रकार के बीज यथा धान के प्रमाणित एवं संकर बीज, संकर मक्का बीज, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, सोयाबीन, एवं अरहर के बीज कृषक को उपलब्ध करा दिया जाएगा। राज्य मुख्यालय से कार्यक्रम का अनुश्रवण करने हेतु आए नोडल पदाधिकारी डॉ नीरज कुमार, सहायक निदेशक बसोका ने विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया। संयुक्त निदेशक ने बीज का शत-प्रतिशत उठाव के साथ ही खेती में प्रयुक्त कराने का निर्देश दिया। सही कृषक का चुनाव कर बीज वितरण कार्य करने पर बल दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।