Illegal Timber Smuggling in Dalma Forest Locals Demand Action दलमा के जंगल से साल पेड़ की तस्करी, ग्रामीणों ने पकड़ा लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIllegal Timber Smuggling in Dalma Forest Locals Demand Action

दलमा के जंगल से साल पेड़ की तस्करी, ग्रामीणों ने पकड़ा लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर

पटमदा के दलमा जंगल में अब महंगी लकड़ियों की तस्करी दिन में हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से यह अवैध धंधा बढ़ रहा है। झामुमो कार्यकर्ता काजल सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 23 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
दलमा के जंगल से साल पेड़ की तस्करी, ग्रामीणों ने पकड़ा लकड़ियों से भरा ट्रैक्टर

पटमदा: दलमा के जंगल में चोरी छिपे महंगी लकड़ियों की तस्करी करने वाले लोग अब खुलेआम दिन में यह अवैध धंधा बोड़ाम थाना क्षेत्र में करने लगे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से रात के अंधेरे में क्षेत्र के लकड़ी माफियाओं द्वारा बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर गांव के पास मोटे- मोटे साल एवं अन्य महंगी लकड़ियों को डंप किया जाता था और वहां से जमशेदपुर समेत बाहर के बाजारों में बड़े ट्रक के माध्यम से भेजा जाता था। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण अब दिन के उजाले में ही तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है।

शुक्रवार को दलमा अंतर्गत कोयरा गांव से सटे तेलीघाना व जामकला जंगल से एक ट्रैक्टर पर पहाड़पुर की ओर ले जाने के क्रम में दोपहर करीब 2 बजे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों में झामुमो कार्यकर्ता काजल सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग शामिल हैं। इसकी सूचना मिलने पर झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने वन विभाग के अधिकारी से दूरभाष पर बात करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।