गृह जिले में तबादले को लेकर शिक्षा मंत्री से मिलीं शिक्षिकाएं
पटमदा: सैकड़ों महिला शिक्षिकाएं शुक्रवार को पटमदा के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो की अगुवाई में रांची में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिलीं। शिक्षिकाओं ने पिछले 5 वर्षों से एक ही जिला में पदस्थापित...
पटमदा: राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची सैकड़ों महिला शिक्षिकाओं ने शुक्रवार को पटमदा के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो के नेतृत्व में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से रांची में मुलाकात की। इस दौरान शिक्षिकाओं ने कहा कि उन लोग पिछले 5 सालों से एक ही जिला में पदस्थापित हैं, उनका गृह जिला में स्थानांतरण होना चाहिए। इस संबंध में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शिक्षा विभाग के उच्च स्तरीय पदाधिकारी से संपर्क कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। मौके पर जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो, मजदूर नेता राजू सामंत, झामुमो नेता मुनव्वर हुसैन, झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार व विजय कुमार आदि की अगुवाई में सैकड़ों महिला शिक्षक रांची पहुंची थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।