30 हजार मेगावॉट भी नहीं पहुंची मांग, अघोषित कटौतियों से उपभोक्ता परेशान
Lucknow News - - मौसम में होते बदलावों की वजह से कभी बिजली की मांग लुढ़की 22,000 तो

मौसम के बदलते मिजाज की तरह ही बिजली की अधिकतम मांग का आंकड़ा भी ऊपर-नीचे हो रहा है। पिछले महीने ही 25 हजार मेगावॉट का आंकड़ा छू चुकी बिजली की मांग, इस महीने 22 हजार से 29 हजार मेगावॉट की मांग का आंकड़ा छूती रही। इस साल बिजली की अधिकतम मांग का आंकड़ा 33 हजार मेगावॉट तक जाने की उम्मीद है, लेकिन अभी से ही जनता बिजली की आवाजाही से परेशान है। सूत्रों के मुताबिक, हर बिजली कंपनी में 70-80 ट्रांसफॉर्मर रोज फुंक रहे हैं। इसके अलावा ज्यादातर ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने लगे हैं। यही वजह है कि कुछ घंटों के अंतराल पर थोड़े वक्त के लिए बत्ती काट दी जा रही है ताकि ट्रांसफॉर्मरों को फुंकने और लोकल फॉल्ट से बचा जा सके।
बाजवूद इसके ये सभी इंतजाम नाकाफी हो रहे हैं। लोकल फॉल्ट की संख्या बढ़ रही है और उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से भी जूझ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 20 प्रतिशत और शहरी इलाकों में करीब 25 फीसदी ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड हैं। तीन से चार घंटे की औसतन कटौती लोकल फॉल्ट और लाइन ट्रिप करने की वजह से हर दिन तीन से चार घंटे की औसतन कटौती शहरी इलाकों में हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोस्टर के मुताबिक 18 घंटे की बत्ती नहीं सप्लाई की जा पा रही है। वहां भी दो से तीन घंटे की कटौती हो रही है। ऐसा रहा इस महीने मौसम का मिजाज इस महीने अब तक अधिकतम तापमान 39 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 26 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा। इसके अलावा तेज हवाएं, बदली और छुट-पुट बारिश की वजह से प्रदेशवासियों को बीच-बीच में राहत मिलती रही। यही वजह रही कि बिजली की मांग तो उतनी तेज गति से नहीं बढ़ी, लेकिन इसके बाद भी तपते मौसम के दिनों में उपभोक्ताओं को दिक्कत झेलनी पड़ी। ---- 22,332 मेगावॉट की मांग 5 मई को दर्ज की गई थी। यह इस महीने की अधिकतम बिजली मांग का न्यूनतम आंकड़ा है। 29,490 मेगावॉट की मांग 19 मई को दर्ज की गई थी। यह इस महीने की अधिकतम बिजली मांग का अधिकतम आंकड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।