समर कैंप में मिडिल स्कूल कैलाशपुर के बच्चों ने दिखाया उत्साह
फोटो नंबर: 11, पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर में आयोजित समर कैंप में बच्चों के साथ एचएम श्रीकृष्ण दास, शिक्षक उपेंद्र चौधरी व अन्य।

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को विद्यार्थियों ने नृत्य, पेंटिंग और चित्रकला सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया। साथ ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण दास ने कहा कि नृत्य एक ऐसा माध्यम हैजो बच्चों के शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहने में मदद करता है। कला शिक्षक उपेंद्र चौधरी ने कहा की पेंटिंग बच्चों की कल्पना और रचनात्मकता को जगाने का एक शानदार तरीका है। यह उन्हें विभिन्न रंगों और आकृतियों के साथ प्रयोग करने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपनी कल्पना को साकार करने का मौका देती है।
चित्रकला एक ऐसी कला है जो बच्चों को चीजों को देखने, समझने और प्रतिनिधित्व करने के तरीकों को सिखाती है। विभिन्न तकनीकों और माध्यमों के साथ कला को विकसित करने और अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर देती है। इसमें नयना कुमारी, अंकुश कुमारी,अंशु कुमारी, जीविका कुमारी, गुंजन कुमारी, अभिषेक कुमार, विराज कुमार, कनिका कुमारी, पार्वती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, नेहा कुमारी, सीता कुमारी, ज्योति कुमारी, अर्चना कुमारी, रूपम कुमारी, सीता कुमारी, राजकुमार, आयुष कुमार, अमर आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सज्जन कुमार शर्मा, मृत्युंजय, राजहंस कुमार, प्रियारंजन कुमार , प्रेम कुमार, राजकिशोर कुमार, दिनेश कुमार, अभय शंकर आर्य, कुमारी कामिनी, आभा कुमारी, सुनीता कुमारी, इंदु कुमारी, लता कुमारी आदि की मुख्य भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।