Summer Special Train Announced Anand Bihar to Jogbani for Passenger Relief आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा से यात्री खुश, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSummer Special Train Announced Anand Bihar to Jogbani for Passenger Relief

आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा से यात्री खुश

उत्तर रेलवे ने आनंद बिहार (दिल्ली) से जोगबनी के बीच आठ फेरों वाली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 23 मई से 21 जुलाई तक चलेगी, यात्रियों को गर्मी में राहत और महत्वपूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 22 May 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा से यात्री खुश

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रचंड गर्मी में यात्रियों की भारी भरकम भीड़ को देखते उन्हें राहत देते हुए सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे में आनंद बिहार (दिल्ली) से जोगबनी के बीच आठ फेरों वाली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे यात्रियों में खुशी देखी जा रही है। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार झा ने दी। वहीं डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा एवं इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी ने बताया कि आगामी 23 मई से 21 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन संख्या 04074 आनंद बिहार से जोगबनी के लिए रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर रविवार को प्रात: 5:38 बजे अररिया, 6:30 बजे फारबिसगंज तथा 7:30 बजे जोगबनी पहुंचेगी।

वापसी में जोगबनी से दिनांक 25 मई से लेकर 13 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को यह ट्रेन जोगबनी से प्रात: 9:30 बजे खुलेगी तथा फारबिसगंज से 9:55 बजे, अररिया से 10:20 बजे और कटिहार से 12:30 बजे खुलकर सोमवार को अपराह्न 4:00 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन की संरचना में 18 कोच स्लीपर श्रेणी के एवं दो कोच एसएलआर के होंगे। अपनी यात्रा क्रम में यह ट्रेन 1424 किलोमीटर की दूरी लगभग 31 घंटे में तय करेगी। मार्ग में पडने वाले वाले प्रमुख स्टेशन गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, छपरा, हाजीपुर आदि होंगे। इस स्पेशल ट्रेन का अग्रिम आरक्षण रेलवे के कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली में उपलब्ध है। इस स्पेशल ट्रेन के चलाए जाने से इस क्षेत्र के रेल यात्रियों को दिल्ली के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानो पर जाने का एक विकल्प मिल जाने पर डीआरयुसीसी सदस्य राजा मिश्रा,रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, संरक्षक अजातशत्रु अग्रवाल स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कनौजिया, सुभाष अग्रवाल एवं रेलवे से सरोकार रखने वाले चंदन भगत, गोपाल कृष्ण सोनू,मयंक गुप्ता,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद,सचिव रमेश सिंह आदि में खुशी जताते हुए रेल प्रशासन को साधुवाद दिया है। खास बात की इस समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन होने से जहां गर्मियों की छुट्टीयों में लोगों को भ्रमण करने की सुविधा मिलेगी, वहीं मुस्लिम समुदाय के त्योहार बकरीद एवं मोहर्रम पर मुस्लिम समाज के लिए भी एक तोहफा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।