Kishanganj District Meeting Reviews Land Disputes and Administrative Issues समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsKishanganj District Meeting Reviews Land Disputes and Administrative Issues

समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश

समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 22 May 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश

किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी (सीओ) की सहभागिता सुनिश्चित की गई। बैठक में राजस्व, विधि व्यवस्था, मद्य निषेध, ई-डार, नीलाम पत्र वाद तथा अन्य प्रशासनिक विषयों की गहन समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत भूमि विवादों की समीक्षा से हुई। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण वर्तमान में जनता दरबार का आयोजन नहीं हो पा रहा है, जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्येक शनिवार को थाना दिवस के साथ-साथ भूमि विवाद से संबंधित विशेष जनता दरबार का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित न्याय मिल सके।

इसके साथ ही अपर समाहर्ता को प्रत्येक शनिवार को किसी थाना क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिले में वर्तमान समय में भूमि विवाद से संबंधित मामले प्रक्रियाधीन हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। नीलाम पत्र वाद में बीस वर्ष से अधिक पुराने लंबित मामलों को भी चिन्हित कर उसका निष्पादन किया जा रहा है, जिनमें से केवल पांच मामले शेष हैं। इन्हें एक सप्ताह के भीतर निष्पादित करने का स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि यदि किसी कारणवश थानाध्यक्ष बैठक में स्वयं शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उनके स्थान पर अन्य सक्षम अधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। बहादुरगंज, दिघलबैंक, किशनगंज तथा कोचाधामन एवं अन्य थानों की स्थिति की विशेष समीक्षा किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया और इनके लिए अलग से रिव्यू बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मद्य निषेध से संबंधित कार्रवाई की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने शराब जप्ती की गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ठाकुरगंज एवं पोठिया थानों को अधिक से अधिक बॉडी वरंट निर्गत करने और उनके निष्पादन को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया। नीलाम पत्र वादों के निपटारे और थानों से प्राप्त होने वाली विनिष्टीकरण रिपोर्ट की स्थिति पर भी चर्चा की गई। जिन थानों ने अब तक रिपोर्ट प्रेषित नहीं की है, उन्हें शीघ्र रिपोर्ट भेजने के लिए अंतिम निर्देश जारी किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार, वरीय उप समाहर्ता कुमार ब्रजेश सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।