NAAC Team Highlights Infrastructure Needs at Radhe Hari College During Online Visit छात्र संख्या अधिक होने से इंफास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरुरत, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsNAAC Team Highlights Infrastructure Needs at Radhe Hari College During Online Visit

छात्र संख्या अधिक होने से इंफास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरुरत

राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक की टीम ने ऑनलाइन विजिट के दौरान कहा कि कॉलेज में छात्र संख्या अधिक होने इंफास्ट्रक्चर की जरुरत बताई।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 21 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
छात्र संख्या अधिक होने से इंफास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरुरत

काशीपुर। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक की टीम ने ऑनलाइन विजिट के दौरान कॉलेज में छात्र संख्या अधिक होने इंफास्ट्रक्चर की जरूरत बताई। बुधवार राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैक की ओर से दो दिनी ऑनलाइन विजिट कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान टीम ने सबसे पहले छात्र-छात्राओं से प्राध्यापकों के प्रतिदिन आने, पढ़ाने की विधि, क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने, कॉलेज में सुधार की आवश्यकता आदि के बारे में वार्ता की। टीम ने कहा कि कॉलेज में प्राध्यापकों के स्वीकृत पद कम हैं, जबकि छात्र संख्या अधिक है। शासन को फैकल्टी पदों की संख्या बढ़ानी चाहिए। टीम सदस्यों ने कहा कि कॉलेज के प्राध्यापक बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।

टीम ने व्यवस्था और कॉलेज की वर्तमान स्थिति की सराहना की। उत्तराखंड सरकार की ओर से नैक कराने वाले महाविद्यालय को ग्रेड के हिसाब से प्रोत्साहन राशि मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।