छह योजनाओं पर कुल तीन करोड़ 36 लाख रूपये होंगे खर्च
फोटो नंबर: 05, कैप्शन-बीहट नगर परिषद के वार्ड दो मालती स्थित पोखर का होना है सौन्दर्यीकरण

बीहट, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बीहट नगर परिषद की छह योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को किया है। बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार तथा सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार जिला मुख्यालय स्थित कारगिल विजय भवन में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हुए शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य पार्षद ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास शहरी योजना के तहत बीहट नगर परिषद के जिन छह योजनाओं की आधारशिला रखी गई है, उसमें से बीहट नगर परिषद के वार्ड 2 मालती पोखर का सौन्दर्यीकरण, वार्ड 12 हाजीपुर पोखर का सौन्दर्यीकरण, वार्ड 27 में नंदु सिंह के दालान से सुनील सिंह घर होते हुए निरंजन सिंह घर तक सड़क निर्माण, वार्ड 28 में ललिन्दर सिंह घर से गोगी सिंह के घर तक सड़क निर्माण, वार्ड एक में कैलाश राय के घर से बूढ़ बाबा स्थान होते हुए भागीरथ झा घर तक सड़क निर्माण तथा वार्ड 28 में अशोक सिंह घर से प्रभु पासवान घर तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत बीहट नगर परिषद से कुल 22 योजनाओं को भेजा गया है। इसमें से छह का स्वीकृति के उपरांत आज मुख्यमंत्री के द्वारा श्लिान्यास किया गया है। छह योजनाओं पर तीन करोड़ 36 लाख 80 हजार रूपये खर्च होने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।