रंजिश में दो पक्षों में मारपीट,नौ घायल
Bahraich News - पयागपुर के कल्हवापुर पैड़ी गांव में बांस काटने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दो पक्षों में लाठियां चलीं। इस झगड़े में एक पक्ष के छह और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा,...

पयागपुर । कल्हवापुर पैड़ी गांव में गुरूवार सुबह बांस काटने को लेकर हुए विवाद में कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठियां बरसी। जिसमें एक पक्ष से छह व दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। वारदात की भनक लगते ही पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पयागपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने दो गंभीर घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। एक पक्ष की तहरीर पर चार को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। पयागपुर थाने के कल्हवापुर पैड़ी गांव में गुरूवार सुबह लगभग 8:30 बजे बांस काटने को लेकर अमृतलाल और पंकज कुमार मिश्रा में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया।
जो मारपीट मे बदल गया। जमकर लाठी, डंडे चले। पथराव होने से गांव में भगदड़ मचने से अफरातफरी का माहौल हो गया। हमले में एक पक्ष के उनके पुत्र मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई।स्थानीय सीएससी पर प्राथमिक उपचार के बाद अमृतलाल, उसका बेटा मनोज कुमार, बाबूराम सहित छह घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से अमृत लाल, बलाई लल्लन घायल हो गए। इसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पयागपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने गंभीर घायल अमृत लाल जिनके सिर में चोटे आई है। मनोज कुमार जिसकी हड्डी फ्रेक्चर हो गई है। इन्हे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर दिया गया है। एसएचओ करूणाकर पांडेय ने बताया की पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के पंकज कुमार मिश्रा,बाबूराम सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।