लेखपाल पर झूठी रिपोर्ट लगाने की शिकायत
Mainpuri News - किशनी। भाकियू भानु गुट ने बुधवार को तहसील पहुंचकर तहसीलदार घासीराम को ज्ञापन दिया और लेखपाल पर झूठी रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया।

भाकियू भानु गुट ने बुधवार को तहसील पहुंचकर तहसीलदार घासीराम को ज्ञापन दिया और लेखपाल पर झूठी रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया। प्रदेश संगठन मंत्री आनंद पाठक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बताया कि गजियापुर में तालाब की जमीन पर लेखपाल द्वारा झूठी रिपोर्ट लगाई गई है। महिला शीला देवी के मकान पर लज्जाराम, लज्जाराम के मकान पर सुरेंद्र और पुजजारी प्रेमस्वरूप का नाम मकान मालिक के रूप में लिखा है। मंदिर को मकान बताया गया है। शिकायत करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र राजपूत, जिला महासचिव प्रशांत तिवारी, गजेंद्र पांडेय, रामबेटा त्रिवेदी, ओमप्रकाश तिवारी, सुनील तिवारी, कन्हैया मिश्रा, प्रशांत बाबू आदि ने मांग की कि अगर जांच में पारदर्शिता न की गई तो भाकियू तहसील का घेराव करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।